WordPress Install
क्या आप अपना ब्लॉग Start करना चाहते है? जैसे की आप लोग जानते है की ब्लॉग लोगो को अलग-अलग विषयो की जानकारी देते है, वैसे तो ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आपके पास कई Platform है। अपना ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आपको एक Domain Name और Web-Hosting की आवश्यकता पड़ती है। ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आपको किसी प्रकार की भी Coding की जानकारी होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अगर आप Coding जानते है तो यह आपको काफी मदद कर सकती है।
आज के Digital समय में वेबसाइट होना हर छोटे बड़े बिज़नेस की आवश्यकता हो गयी है। इसके आलावा हर छोटी बड़ी जानकारी के लिए लोग इंटरनेट का सहारा लेते है जहाँ पर Blogs उनको ये जानकारिया देने में मदद करते है। जैसे की श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है:
मैं एक डिजिटल इंडिया का सपना देखता हूँ जहाँ ज्ञान ही ताकत है – और लोगों को सशक्त बनाता है।
जैसा की हमने ऊपर बताया की ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आपके पास कई Platform है, जिनमे से WordPress सबसे लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफार्मों में से एक है। जिसकी कई वजहें है, जैसे की इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसके अलावा वर्डप्रेस आपको बहुत से ऐसे फीचर्स देता है जो दूसरे Platforms नहीं देते ये फीचर्स आपकी वेबसाइट को आकर्षक बनाने में सहायता करते है। WordPress Install करना भी बहुत आसान है। एक सर्वे के अनुसार 50-60% ब्लॉग और वेबसाइट WordPress पर बनी है।
आज मै आपको WordPress Install करना सिखाऊंगा और इसे आप आसानी Step by Step सीख़ सकते है।
Step By Step WordPress इनस्टॉल
आप अपना Domain और Hosting कही से भी ख़रीद सकते है, बहुत सारी Companies आपको ये सर्विस देती है। जैसे Godaddy या Bigrock।
1. Login in C-panel
जैसे ही आप होस्टिंग ख़रीदते हो तो आपको होस्टिंग को लॉगिन करने के लिए USER ID और PASSWORD मिलता है, जिसकी मदद से आप सपैनल में लॉगिन करते है। वर्डप्रेस इनस्टॉल करने से पहले आपको होस्टिंग के C-panel में जाकर लॉगिन करना होगा जैसे की और फोटो में दिखाया गया है
2. Search WordPress
Cpanel लॉगिन करने के बाद यहां पर बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे आपको सर्च में जाकर WordPress लिखना है। या फिर Softaculous apps Installer ढूंढ़ना है। वहाँ पर आपको WordPress मिल जाएगा।
3. Install WordPress
यहां आप WordPress पर क्लिक करोगे तो वो ओपन हो जायगा। यहां पर आप WordPress के बारे में देख सकते हो। यहां आपको WordPress की सारी जानकारी मिल जाएगी। इस पेज पर आपको Install now का ऑप्शन दिखेगा जिसपे आपको क्लिक करना है ।
4. Install now पे क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज ओपन होगा । जिसमे आपको बातया जाता है, की अभी WordPress के कौन से Version उपलब्ध है, इनमे से आप कोई भी Version सेलेक्ट कर सकते है, लेकिन मैं आपको Latest Version सेलेक्ट करने की सलाह दूंगा । इसमें Quick Install का ऑप्शन होता है, जिसे आपको अभी के लिए Ignore करना है। Choose Installation URL में आपको In Directory लिखा दिखेगा जिसमेें WP लिखा होगा जो की आपको रिमूव करना है और उसे खली छोड़ देना है ।
5. Site Name
अब आपको Site नाम की जगह पर अपना डोमेन नाम डालना होता है। Site डिस्क्रिप्शन में अपनी वेबसाइट का डिस्क्रिप्शन डाल सकते है अगर नहीं है तो अभी एक डॉट डाल सकते है। Enable Multisite (WPMU) ऑप्शन को टिक नहीं करना है अगर पहले से टिक है तो उसको रिमूव कर दे।
6. Admin Account
एडमिन अकाउंट में आप USER ID और PASSWORD डाले और Choose Language में Language सेलेक्ट करे और फिर इनस्टॉल पर क्लिक करे। आपको कुछ इस प्रकार दिखेगा अगर ये 100% हो गया है तो वर्डप्रेस इनस्टॉल हो गया है।
ये भी पढ़े:- Seo kya hai aur kyo jaruri hai
आशा करता हूँ की, आपको समझ आ गया है की WordPress Install कैसे करते है। अगर आपका कोई भी सवाल है, तो आप पूछ सकते है, ताकि हम आपकी मदद कर सके और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करेें।
3 thoughts on “WordPress kaise Install kare”