Plugin kya Hai और Install कैसे करें

Plugin kya Hai और Install कैसे करें

Hello दोस्तों अगर आपकी साइट WordPress पर बनी है। तो आपने WordPress Plugins का नाम सुना होगा, की आप अपनी साइट पर बहुत से अलग अलग Features डालने के लिए WordPress Plugin का Use कर सकते है। क्या आपको पता है की Plugin kya Hai और Install कैसे करें। अगर आप एक न्यू ब्लॉगर है तो हम आपकी ये जानने और समझने मदद करेगें।

Plugin kya Hai

यह एक तरह का Software होता है। जो PHP Programming Languages में लिखे जाते है। इनमे अलग-अलग फंक्शन होते है जो हमारी वेबसाइट को आकर्षक बनाते है, और वेबसाइट को user friendly बनाने के लिए उसमे कई फीचर्स डालते है, ये Plugin सिर्फ WordPress में काम करते है, इनसे आप अपनी साइट को Modify भी कर सकते है। इनके जरिये हम वेबसाइट में कोई भी फीचर आसानी से Add कर सकते है, इन्ही को हम Plugin कहते है।

Plugin को कैसे Install करें ?

User Plugin कई तरह से Install कर सकता है। न्यू ब्लॉगर को ये नहीं पता होता की Plugin कितने तरह से Install होते है। इनको Install करने के 3 तरीके है। ये बहुत आसान है।

  • Dashboard से Plugin सर्च करना
  • Dashboard में Plugin अपलोड करना
  • अपने C panel से Plugin Upload करना

1. Dashboard से Plugin सर्च करना

ये तरीका बहुत आसान है। इस तरीके से न्यू ब्लॉगर बहुत ही आसानी से प्लगइन इनस्टॉल कर सकते है। Plugin Install करने के लिए आपको अपने Dashboard  में लॉगिन करना होगा । वहाँ पर आपको Plugin का ऑप्शन दिखाई देगा । वहाँ आप Plugin पर क्लिक करोगे, फिर आपको Add New Plugin में जाकर सर्च का ऑप्शन मिलेगा । वहाँ आपको कोई सा भी Plugin Install करना है वो सर्च कर सकते हो। और उसे Install करके Activate कर सकते हो।

Plugin kya Hai

2. Dashboard में Plugin अपलोड करना

यह तरीका ऊपर वाले तरीके से थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि इस तरीके से आप उन Plugin को install कर सकते हो जो आपको directly wordpress पर नहीं मिलते ( उदाहरण के लिए Android फ़ोन पर ऐसे apps इनस्टॉल करना जो play store पर न हो ) क्योकि ये Plugin Third Party होते है। इन Plugin को पहले आपको डाउनलोड करना होगा। जैसे ही आप डाउनलोड करोगे। तो एक Zip File डाउनलोड होगी।

इन Plugin को Install करने के लिए आपको अपने Dashboard में जाना होगा फिर आपको Add Plugin में Cilck करना होगा। वहां पर आपको Upload Plugin का ऑप्शन नज़र आएगा उस पर क्लिक करके Downloaded Zip File को अपलोड करें । अपलोड होने के बाद Install Now पर क्लिक करके प्लगइन इनस्टॉल एंड Activate करें।

ये भी पढ़े:- WORDPRESS KAISE INSTALL KARE

Plugin kya Hai

3. अपने C panel से Plugin Upload करना

ये तरीका थोड़ा मुश्किल होता है।अगर आप नए ब्लॉगर है, तो मैं आपको यही सलाह दूँगा, की आप अभी आप इस तरीके से इंस्टालेशन न करें, अगर आपको करना है तो किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकते है। सबसे पहले आपको अपने C-panel में जाना होगा वहाँ आपको File Manger पर Click करना होगा। जैसे ही आप Click करोगे एक पेज Show होगा। अब आपको वहाँ पर public-html का फोल्डर मिलेगा।

वहाँ पर अब आप public_html >> wp-content >> plugin folder में जाकर उसे Plugin को अपलोड कर लीजिये और जब अपलोड हो जाये तो उसको Extract कर लीजिये। Dashboard को login करके Plugin को Activate कर लीजिये।

आशा करता हूँ की अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की Plugin kya hai और कैसे Install किया जाता है? यदि आपका इससे Related कोई भी सवाल है, तो नीचे Comment में आप पूछ सकते है, ताकि हम आपकी मदद कर सके और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करेें।

1 thought on “Plugin kya Hai और Install कैसे करें”

Leave a Comment