आसानी से Domain Name Registration कैसे करें ?
आज किसी भी business की online presence होना उसकी एक बहुत बड़ी ज़रूरत बन चुकी है, क्योंकि आज पूरी दुनिया की कुल जनसँख्या का लगभग 26%, मतलब लगभग 2 अरब से ज्यादा लोग online shopping करते है। और अगर online shopping नहीं भी करते तो भी ऑफलाइन market से खरीदने से पहले, उस चीज़ की जानकारी online platforms पर जरूर search करते है, फिर चाहे वो कुछ भी खरीद रहे हो कपडे , कार या फिर घर की क्यों न खरीद रहे हो।
और इस बदलती हुई shopping की आदत को ध्यान में रखते हुए हर छोटे से छोटा बिज़नेस अपनी online presence बनाना चाहता है, जिसकी शुरुआत एक अच्छी website बनाने से हो सकती है। Website बनाने के लिए सबसे पहला काम होता है, Domain Name Registration । इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे की Domain Name Register कैसे करें।
Domain Name Registration
1. Visit Website & Search Domain
सबसे पहले आपको एक ऐसी वेबसाइट सेलेक्ट करनी है, जिससे आप डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, जैसे : Godady.com, Bigrock.in, Domains.google, Domain.com etc. फिर उस वेबसाइट पर जाकर Search कीजिये की जो डोमेन आप लेना चाहते है वो available है या नहीं । अगर आपका कोई Business या कोई Organisation है, तो आप अपने Business और Organisation के नाम को सर्च कर सकते है। अगर आप Topic से Related कोई जानकारी रखते है, और उसके ऊपर एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप उससे Related नाम सर्च कर सकते है। यदि आपका Domain Available होगा तो आपको अपना Domain available Show कर देगा।
2. Add To Cart & Continue
जैसे ही आपको अपना पसंदीदा Domain मिल जाये तो आप उसके बाद Add to Cart में क्लिक करके cart में add कर सकते है, बिलकुल वैसे ही जैसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon या Flipkart वगैरह पर करते है । अब आपको Continue to Cart के button में क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपका cart ओपन हो जायेगा।
3. Proceed To Checkout
जैसे ही आप Continue to cart में क्लिक करोगे तो आपके सामने एक Page खुल जायेगा। जिसमें आपको कुछ डिटेल पूछी जाएँगी जैसे – आप अपना डोमेन कितने साल के लिए रजिस्टर करना चाहते हो और भी काफी ओप्तिओंस होंगे जिन्हें आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हो। सब करने के बाद आपको “Proceed To Checkout” पर क्लिक करना होगा।
4. Create Account
ये सब Process करने के बाद आपके सामने एक नया Page खुलेगा, इसमें आपको Sign In या Sign up करना होगा। अगर आपने पहले से Sign In कर रखा है, तो अच्छी बात है अगर नहीं किया हुआ तो sign up करके अपना account बना लीजिये।
5. Fill Billing Information Form
Account में Sign In इन होने के बाद आपको अपना Billing Information Form भरना है। जिसमे आपको अपनी Personal Detail डालनी है, और फिर आपको Save करनी है।
6. Select Payment Method
अपनी सारी Detail भरने के बाद, आपको एक Payment का Option आएगा। जिसमे आपको बहुत सारे Payment Option मिल जायेंगे । जैसे की Credit card, Debit Card, Net Baking etc. आप अपने According Payment Process पूरा कर दीजिये Payment Process पूरा होने के बाद आपको Registration successful का Mail और Message मिल जायेगा।
Domain name registration के बाद अगर आप अपनी website WordPress पर बनाना चाहते है, तो आपको सबसे पहले ये जानना होगा की Domain name में wordpress कैसे Install करें ?
आशा करता हूँ ये Article आपको Help करेगा लेकिन अगर फिर भी आपको Domain Registration में कोई भी Problem आती है तो आप नीचे comment करके अपना सवाल पूछ सकते है, ताकि हम आपकी मदद कर सके और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करेें।
1 thought on “आसानी से Domain Name Registration कैसे करें ?”