Breadcrumbs Kya hai? इसके क्या फायदे है?
Hello दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की Breadcrumbs kya hai और Breadcrumbs के क्या फायदे होते है और आप इन्हे अपनी वेबसाइट में कैसे जोड़ सकते है।
Breadcrumbs Kya Hai
Breadcrumbs एक छोटा Text Path होता है, जो अक्सर web page के Top पर होता है जो यह बताता है कि User साइट पर कहां है। उदाहरण के लिए, Suvidhaweb.com पर, हमारे इस पेज का Text Path भी Show हो रहा होगा। यह Breadcrumb ट्रेल आपको दिखाता है कि आप कहां हैं। उस Text Path का हरेक Step clickable होता है, जो आपको Homepage तक ले जाता है।
लेकिन इस Path को Breadcrumbs क्यों कहा जाता है? जब एक दिन हेंसल और ग्रेटेल जंगल में गए, तो हेंसल ने रोटी के छोटे छोटे टुकड़े जमीन पर गिरा दिए ताकि अगर वो रास्ता भूल जाये तो ये टुकड़े उन्हें रास्ता ढूंढ़ने में मदद करे। ये Breadcrumb उन Breadcrumb के लिए मॉडल बन गए जो हम आज कल वेबसाइटों पर देखते हैं। Breadcrumb SERP (Search Engine Result Page) में भी देखे जा सकते है। Search results में Breadcrumb users को यह समझने में मदद करता है कि कोई Page आपकी Website पर कहाँ है।
Breadcrumbs कितने प्रकार के होते है
वैसे तो Breadcrumb कई तरह के होते है। जिनमे से नीचे दिए गए तीन सबसे ज्यादा चर्चित है :
1. Hierarchy-based Breadcrumbs
ज्यादातर websites अपनी साइट पर Breadcrumb का उपयोग इसी तरीके से करते हैं। इस तरह Breadcrumb आपको बताता है कि आप एक साइट में कहां हैं और Homepage पर वापस जाने के लिए आपको किस किस Step से होकर जाना पड़ेगा। जैसे Home>Blog>Categories>Post Name।
2. Attribute-based Breadcrumbs
Attribute-based breadcrumbs का सबसे ज्यादा इस्तेमाल E-commerce वेब साइट पर किया जाता है – उदाहरण के लिए: Home> Product category > Gender > Type.।
3. History-based Breadcrumbs
History-based Breadcrumbs किसी वेबसाइट पर आपकी activity के according बनते है ; साइट पर आप जो कर रहे हैं, उसके अनुसार उन्हें arrange किया जाता है। आप इसे अपनी Internet History Bar के विकल्प के रूप में भी देख सकते है , इसलिए ये आपको कुछ ऐसा दिखाई देता है: Home> Previous Page> Previous Page> Previous Page> Current Page।
Breadcrumbs Use करने के फायदे:
Breadcrumbs use इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे होते है, जिनमे से कुछ नीचे दिए गए है:
(i) अच्छे User Experience के लिए-
लोगों की एक खास आदत होती है, की वो कही भी खोना नहीं चाहते। जब भी वो किसी नए स्थान पर जाते है, तो लोग अक्सर जानी पहचानी चीज़ो या जगहों को तलाशते हैं – और वेबसाइटों पर भी यही होता है। आपको अपने visitors को खुश रखने और इस तरह की Problem को कम करने की जरुरत होती है। Breadcrumb आपके User Experience की मदद कर सकते हैं क्योंकि वे एक सामान्य Interface हैं जो लोगों को किसी भी Page से वापस जाने का एक रास्ता दिखाते हैं। और उन्हें बार बार Back Button पर क्लिक करने की कोई जरुरत नहीं पड़ती है।
(ii) Bounce rate को कम करने के लिए-
बहुत कम या न के बराबर ही लोग किसी भी website पर Home page से आते है, जयादातर लोग आपकी वेबसाइट के उस Page पर डायरेक्ट पहुंचते है जो search results में Rank होता है। इसका मतलब है कि visitor आपकी साइट पर किसी भी Page से Enter कर सकता है। अगर वो पेज आपके विजिटर की जरुरत को पूरा नहीं कर पा रहा, तब आपको अपनी वेबसाइट पर ऐसी किसी ऑप्शन की जरुरत है, जो उस User को वेबसाइट के दूसरे Pages तक पंहुचा सके। Breadcrumb से Bounce rate में कमी हो सकती है, क्योंकि आप आगंतुकों को अपनी साइट ब्राउज़ करने का एक और तरीका दे देते हो।
(iii) Google पर ranking बढ़ाने के लिए-
Breadcrumbs आपके visitors की तरह गूगल को भी काफी मदद करता है, यह पता लगाने में की आपकी वेबसाइट का स्ट्रक्चर कैसा है। Google आपकी वेबसाइट पर दिए गए ब्रेडक्रंब का उपयोग actual search results दिखाने में भी कर सकता है, जिससे आपकी वेबसाइट गूगल पर ऊपर रैंक कर सकती है।
Breadcrumbs कैसे जोड़े
आप अपनी website पर Breadcrumbs कई तरीको से जोड़ सकते है। सबसे पहले, अगर आप की वेबसाइट WordPress पर बनी हुई है, तो आपको WordPress पर ऐसे कई ब्रेडक्रंब plugins मिल जाएंगे जिनके इस्तेमाल से आप अपनी वेबसाइट पर Breadcrumbs जोड़ सकते है। यदि आप किसी अलग CMS का उपयोग करते हैं तो उसमें Process अलग होगा। आप अपने आप से उन्हें अपने code में भी जोड़ सकते है। यदि आप भी चाहते हैं कि वे Google परिणामों में दिखाई दें, तो आपको संरचित डेटा का उपयोग उस तरीके से करने की आवश्यकता है, जिसे Google समझता है।
हम आशा करते है की आपको समझ आ गया होगा की Breadcrumbs Kya Hai और ये किस तरीके से आपके काम आते है। यदि आपका इससे Related कोई भी सवाल है, तो नीचे Comment में आप पूछ सकते है, ताकि हम आपकी मदद कर सके और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करेें।